a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दुनियां देख | English Shayari

"a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दुनियां देखती है रंग चेहरे का , देह का और रंग देखकर चुनती है अपनी पसंद। देह का रंग गोरा होना चाहिए मुमकिन हो तो दुधिया हो जाए पर सांवला रंग नज़र नहीं चढ़ता दुनियां के । सांवले कृष्ण को पूजती दुनियां में सांवली गोपियों की पूछ नहीं। रंग देखती इस दुनियां में तुम मत ढूंढना अपना अंधेरा और खो न देना अपनी हँसी । तुम रहना बेफिक्र, मुस्कुराना खुलकर और कहना कि रंग साफ़ होने से दिल साफ़ नहीं होते । मैं नहीं जानती कि दुनियां कभी अपना सकेगी या नहीं सांवला रंग मैं नहीं जानती कृष्ण कैसे देते है आशीष ऐसे रंग - भेदियों को पर इतना जानती हूं मैं कि प्रेम रंग नहीं देखता है। देखता है तो केवल तुममें एक सुंदर स्त्री....✍️ ©megha"

 a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दुनियां देखती है रंग
चेहरे का , देह का
और रंग देखकर चुनती है अपनी पसंद।

देह का रंग गोरा होना चाहिए
मुमकिन हो तो दुधिया हो जाए
पर सांवला रंग नज़र नहीं चढ़ता दुनियां के ।
सांवले कृष्ण को पूजती दुनियां में
सांवली गोपियों की पूछ नहीं।

रंग देखती इस दुनियां में
तुम मत ढूंढना अपना अंधेरा और
खो न देना अपनी हँसी ।
तुम रहना बेफिक्र, मुस्कुराना खुलकर 
और कहना कि रंग साफ़ होने से 
दिल साफ़ नहीं होते ।

मैं नहीं जानती कि दुनियां कभी
अपना सकेगी या नहीं सांवला रंग
मैं नहीं जानती कृष्ण कैसे देते है आशीष 
ऐसे रंग - भेदियों को
पर इतना जानती हूं मैं कि
प्रेम रंग नहीं देखता है।
देखता है तो केवल तुममें 
एक सुंदर स्त्री....✍️

©megha

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दुनियां देखती है रंग चेहरे का , देह का और रंग देखकर चुनती है अपनी पसंद। देह का रंग गोरा होना चाहिए मुमकिन हो तो दुधिया हो जाए पर सांवला रंग नज़र नहीं चढ़ता दुनियां के । सांवले कृष्ण को पूजती दुनियां में सांवली गोपियों की पूछ नहीं। रंग देखती इस दुनियां में तुम मत ढूंढना अपना अंधेरा और खो न देना अपनी हँसी । तुम रहना बेफिक्र, मुस्कुराना खुलकर और कहना कि रंग साफ़ होने से दिल साफ़ नहीं होते । मैं नहीं जानती कि दुनियां कभी अपना सकेगी या नहीं सांवला रंग मैं नहीं जानती कृष्ण कैसे देते है आशीष ऐसे रंग - भेदियों को पर इतना जानती हूं मैं कि प्रेम रंग नहीं देखता है। देखता है तो केवल तुममें एक सुंदर स्त्री....✍️ ©megha

#SunSet shayari on love

People who shared love close

More like this

Trending Topic