प्रस्तुत एप्लिकेशन के एक आधुनिक तकनीक का उपयोग कर, मैंने आवाज़ को हॉरर मतलब भूतहा आवाज़ में बदल दिया है, परंतु स्वयं के सुनने के पश्चात लगा जैसे यह आवाज़ मुझे, हमारे देश के महान खिलाड़ी ख़ली जी जैसी लगी, तो मुझे अच्छा लगा, तो आप सभी दोस्तों से निवेदन है कि, समझो ख़ली जी बोल रहे हैं, इसलिए प्रस्तुत विषय गंभीर है परंतु चिंता ना करें, केवल चिंतन करें। 🙏
#हिंदी #धर्म #खली #धर्म #मानवता #भगवान #माहौल #Instagram #Facebook #अदनासा