White हर रास्ते की
एक अलग ही कहानी है
कोई सीधा है तो
कोई कई मोड़ दिखता है
जिस मोड़ पर तन्हाई मिले
उस मोड़ के किनारे पर
आँसुओ का सैलाब भी होता है
पर सीधे रास्ते का
आखरी छोर कभी मिलता ही नहीं
बस चलते ही रहना
उस सीधे रास्ते की किस्मत है।
(चाँदनी )
©Sangeeta Verma
#sad_quotes