White तमन्ना नहीं कि मैं तुम्हारे दिल में रहूँ,
मैं तो बसना चाहती हूँ तुम्हारे ख्यालों में।
ताकि मौजूद रह सकूँ तुम्हारे साथ हर पल।माना कि तुम मेरे वो तसव्वुर हो,
जिसकी ताबीर मुमकिन नहीँ।
फ़क़त आरजू इतनी है
कि तेरी रूह से मेरी रूह का
राब्ता हो जाए।
( आशिमा )
©Dr Archana
#sad_qoute