मेरे मृत्यु के पश्चात
मेरा धर्म ना पूछा जाए
ना मोक्ष के लिए कोई
मंत्र उच्चारण किया जाए
मै आस्तिक भी नही
मै नास्तिक भी नही
बस जो समझो धर्म से मेरा
कोई वास्ता नही
मैं जन्म एक माँ के गर्भ से ली
मृत्य पश्चात मुझे दूसरी माँ के
गर्भ मे विसर्जित किया जाए
©चाँदनी
#Dream