White "अपनी पहचान"
बंद करो अपने आप को किसी से तुलना करना,
हर किसी की कहानी अलग है, ना तुम कम हो, ना कोई ज़्यादा।
बंद करो खुद हमेशा ये बताना कि क्या किया हमने,
जो सच में चमकता है, उसे सब देख लेते हैं बिना कहे।
पूछ क्या नहीं किया बनने में किसी के तरह,
पर सोचा कभी? खुद कभी किसी के तरह ना बन पाए।
आसान है भीड़ में खो जाना,
मुश्किल है असल वजूद में रहना।
पर वही तो असली जीत है, वही तो रोशनी है,
जो खुद की पहचान को मिटने ना दे, जो सिर्फ़ अपनी कहानी लिखने का हौसला रखे।
©अज्ञात
Refer Code :- shahzadkhan7981 Go To " Invite And Earn " Option And Type This Refer Code And Get 20 rs Instant Refer Code :- shahzadkhan7981 "आमंत्रित करें और कमाएं" विकल्प पर जाएं और इस रेफर कोड को टाइप करें और 20 रुपये तत्काल प्राप्त करें 100% Milega Try Kariye