जब मैं उससे लड़ कर बात नहीं करती
तो वो भी चुपचाप अपने काम में ही रहती,
माना मुझसे कुछ भी नहीं कहती
सोचती थी मन ही कैसे मनाऊं इसको
कैसे समझाऊं इसको ।।
मैं उसके तरफ़ जब देखती
खुश दिखने का दिखावा बस करती
लेकिन जब तक मैं मान नहीं जाती
उससे बात नही करती
©Jyotsana Yadav
#udas चेहरा