हर युग में अवतरित होती जनक सुता
प्रेम से जनकपुर और सींचती संस्कारों से अयोध्या
सामर्थ्य इतना कि परिवार स्वयं संभाल ले
समर्पण इतना कि निज अस्तित्व का भी बलिदान दे
त्याग, शौर्य और श्रृंगार है मां जानकी
समग्र सृष्टि का आधार है मां जानकी।
©Yaminee Suryaja
#womeninternational