White बादल का राग सुनो, आसमान में छा गया,
सफेद-से फुलों सा, वो हर ओर बिखर गया।
बारिश की बूंदें लाए, धरती को सजा दें,
खुशबू से महक उठे, हर एक कण को भिगो दें।
कभी हल्का, कभी गहरा, बादल का रंग है बदलता,
सूरज की किरणों के संग, वो भी मुस्कुराता चलता।
बच्चों की हंसी में, वो खेलता है छुपकर,
बादल की गोद में, हर दिल है खुश होकर।
©it's eqra
#sad_quotes
👌 👌 👌 👌 👌