मेरे देश के वीर जवानों तुमको ये अभिमान रहे
किया जो तुमने वतन के लिए ये लोग को याद रहे
खेलने की उम्र में जो तुमने शमशीरे उठाई थी
वतन की खातिर अपनी जान की बाजी लगाई थी
भूल नही सकते है हम उन वीर शहीदो को
जिसने अपने सीने पर गोरों से गोली खाई थी
हस्तें हस्तें जिन वीरों ने फांसी के फंदे को चूमा था
आओ मिलके उनकी शहादत को नमन करे!
©Poet Kuldeep Singh Ruhela
#RepublicDay मेरे देश के वीर जवानों तुमको ये अभिमान रहे
किया जो तुमने वतन के लिए ये लोग को याद रहे
खेलने की उम्र में जो तुमने शमशीरे उठाई थी
वतन की खातिर अपनी जान की बाजी लगाई थी
भूल नही सकते है हम उन वीर शहीदो को
जिसने अपने सीने पर गोरों से गोली खाई थी
हस्तें हस्तें जिन वीरों ने फांसी के फंदे को चूमा था
आओ मिलके उनकी शहादत को नमन करे!