"a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दिल के कोने में छुपा है दर्द गहरा
हर खुशी का अब लगता चेहरा बेमतलब सा
आसमान भी आज उदास दिखता है
मानो मेरे दिल का हाल समझता है
शब्दों में बयां करूं तो भी अधूरा लगे
ये खालीपन हर बात को बेवजह कर दे
पर शायद यही ग़म एक सबक बन जाए
कल के सूरज से नई रोशनी लाए
©AARPANN JAIIN"