White शायरी मरहम लगाने वाले ने, अपने ही हाथों | हिंदी शायरी

"White शायरी मरहम लगाने वाले ने, अपने ही हाथों से आज घाव दे गया। जिनसे आशा थी, जिंदगी भर साथ का , वही जिंदगी ग़ुज़र जाए, उनकी ख्यालों में ऐसी बदनामी -ए -दाग़ दे गया।। उनके साथ बिताए, कुछ वक्त हँसातें हैं, आज उस वक्त का इलज़ाम, मेरे सर दे गया । अफ़सोस है, तेरे होने का, ए खुदा तेरे दरबार में एक बेगुनाह को, तड़पता मौत - ए - ज़ाम सज़ा दे गया।। लेखक : विजय सर जी ©शायर विजय सर जी"

 White शायरी 


मरहम लगाने वाले ने, 
अपने ही हाथों से आज घाव दे गया। 
जिनसे आशा थी, जिंदगी भर साथ का , 
वही जिंदगी ग़ुज़र जाए, उनकी ख्यालों में 
ऐसी बदनामी -ए -दाग़ दे गया।। 
उनके साथ बिताए, कुछ वक्त हँसातें हैं, 
आज उस वक्त का इलज़ाम, 
मेरे सर दे गया  । 
अफ़सोस है, तेरे होने का, ए खुदा 
तेरे दरबार में एक बेगुनाह को, 
तड़पता मौत - ए - ज़ाम  सज़ा दे गया।। 

लेखक :  विजय सर जी

©शायर विजय सर जी

White शायरी मरहम लगाने वाले ने, अपने ही हाथों से आज घाव दे गया। जिनसे आशा थी, जिंदगी भर साथ का , वही जिंदगी ग़ुज़र जाए, उनकी ख्यालों में ऐसी बदनामी -ए -दाग़ दे गया।। उनके साथ बिताए, कुछ वक्त हँसातें हैं, आज उस वक्त का इलज़ाम, मेरे सर दे गया । अफ़सोस है, तेरे होने का, ए खुदा तेरे दरबार में एक बेगुनाह को, तड़पता मौत - ए - ज़ाम सज़ा दे गया।। लेखक : विजय सर जी ©शायर विजय सर जी

#Shayari शायरी लव शायरी दर्द शायरी लव रोमांटिक शायरी हिंदी में

People who shared love close

More like this

Trending Topic