आंगल भाषा का "अर्थ"
अर्थवत्ता से पूर्ण है
सम्राट पृथु की संभाल से पृथ्वी
अतुलनीय गुणों से पूर्ण पूर्ण है।
पृथ्वी दिवस आज मना रहे
सौगंध मां धरती की खा रहे!
अनाचार को मिटाकर
साफ सुथरी धरती सजाएंगे
एक नई सोच और
एक नई धरा अब लायेंगे!!
©Rohini Singh
#EarthDay