White "सही वक्त"
मैं कभी सही वक़्त पर बोलूंगा ,
जब मेरा वक़्त होगा,
अभी बोलूंगा तो तुम कहोगे ,
क्या बकवास करते हो ?
मैं बेवजह उस पार नहीं जाऊंगा,
लोग पूछेंगे कौन हो ,क्यों आये हो ?
मैं वहां उस वक़्त पर जाऊँगा,
जब लोग मुझसे पूछेंगे,
अभी तक क्यों नही आये ?
मैं अपने दुखड़ा नहीं रोऊंगा ,
किसी के भी सामने !
वर्ना लोग बोलेंगे , रोना इसकी आदत है !
मुझे चुप रहना है तब तक,
जब तक मेरी एक छींक पर भी लोग पूछें !
आप ठीक तो हैं न !
©Yashpal singh gusain badal'
#good_night सही वक़्त