White कैसे नाम दूं तुम्हें दोस्त का ?????
एक दोस्त , दूसरे दोस्त को सम्भालता है,,,,,
पर मैं तो अकेली थी , जब मुझे दोस्त की जरूरत थी,,,,
गलती तुम्हारी नही,,, गलती तो मेरी ही रही ,,,
पर गलती इतनी बडी भी ना थी,,
और गलती थी भी क्या??? , बस तुम्हें चाहना,,😁
पर जब तुमने मुझे दोस्त माना था , मुझे खुदका अपना माना था,,
तो जब मैं रोती थी , याद करती थी तुम्हें ,, सोचती थी ,कहे कोई ,,,,,,,,,,,,,,,,,
रखो ख्याल अपना.. पूछती हूं आज तुमसे ,,
तब मेरा बो दोस्त कहा था , जिसे मैंने पागलों जैंसा चाहा था?????????
चाहा था नहीं,, चाहा है..।
©Nehu Dee.kalam
#love_shayari