White नारी सौंदर्य का प्रतीक माना जाती है सजना सवरना अपने को सबसे अलग दिखाना श्रृंगार करना उसका जन्मजात और नैसर्गिक अधिकार ,गुण है अपने को अधिक से अधिक सुंदरतम दिखाकर पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित करती है उनकी यह प्रवृत्ति बहुत ही स्वाभाविक और नैसर्गिक है भारतीय संदर्भ में भारतीय परिधान साड़ी में वह बहुत ही शालीन और सुंदर दिखाई पड़ती है परंतु जाने अनजाने में कभी-कभी वह साड़ी और ब्लाउज पहनने का उस स्टाइल का चयन कर बैठती है जिसमें जाने अनजाने में वह अत्यधिक अंग प्रदर्शन कर जाती है क्या यह भी उसका नैसर्गिक अधिकार है ( वैसे साड़ी में सबसे ज्यादा अंग प्रदर्शन होता है) अगर वह लड़की उस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है और कोई पुरुष उसे पर कोई कमेंट कर देता है या उसे फोटो को कहीं दूसरी जगह पोस्ट कर देता है तो क्या पुरुष दोषी है क्या उसमें उस स्त्री का कोई दोष नहीं है एक विचारणीय प्रश्न है
©Lotus banana (Arvind kela)
#good_night