White दिल से एक आस निकलती हैं
मुझे दिवाली बचपन से ख़ास लगती हैं
जब सजाते थे अपने घर और मंदिर को दीपकों से
अब भी वोह यादें दिल के पास लगती हैं
आज कल हम जवान हो गए , अपने घर पर ही मेहमान हो गए
किसी हसीना के हुस्न पर कुर्बान हो गए
ज़माना हो गया अपने माँ बाप के साथ बैठे हुए
दिवाली पर उनकी दुआएं ख़ुदा की अरदास लगती हैं
ज़िन्दगी में हर वक़्त आगे बढ़ने की प्यास लगती हैं
मेरी रूह मेरे शब्दों की लिबास लगती हैं
क्या पा लिया किसी ने मोहब्बत में अपना जीवन गवा कर
यह प्यार की बातें आज के ज़माने में बिल्कुल बकवास लगती हैं
मेरी शायरी में अपनेपन की मिठास लगती हैं
मुझे हर औरत माँ लक्ष्मी का विश्वास लगती हैं
शायद दे पाऊं किसी गरीब को खुशियां इस दिवाली पर
जिसकी दुनिया आम दिनों में बड़ी उदास लगती हैं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
©Sethi Ji
♥️🌟 शुभ दीपावली 🌟♥️
आप सबको दिवाली के
पावन उत्सव की हार्दिक शुभकामनायें
#diwali_wishes #Sethiji
#30October #Trending #Diwali
#Zindagi #nojotoapp #nojotohindi #nojotoshayari