यदि तुम कुछ खोने से नही डरते हो
यदि तुम म्रत्यु के स्वागत में उत्सुक रहते हो
यदि तुम विश्व का कल्याण चाहते हो
यदि तुम राष्ट्र उत्थान के समर्थक हो
यदि तुम मानव धर्म के लिये जीते हो
यदि तुम नारी सशक्तिकरण के अभिलाषी हो
यदि तुम्हारी नियत साफ और इरादे नेक है
और यदि
तुम्हें दुनियां के तानों से कोई भय नही...
तब यह निश्चित है, कि तुम दुनियां को
बहुत कुछ देकर जाओगे , जिससे
मानवता का बड़ा कल्याण होगा...
No One Can Stop YOU...
©कृतान्त अनन्त नीरज...
#indianapp #love#शायरी#भारत#humanity#motivation#beingoriginal#nojoto#life