मातृभूमि के लिए चाहे मुझे हजार बार भी मृत्यु का सामना करना पड़े, मुझे खेद नहीं होगा। हे प्रभु, मुझे भारतवर्ष में सौ जन्म दे लेकिन मुझे यह भी दे कि मैं हर बार मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन त्याग दूं।
-
©Naresh singh rawat
मेरे जज्बातों से,मेरी कलम इसकदर वाकिफ हो जाती हैं
में इश्क भी लिखना चाहू, तो इंकलाब लिख जाती हैं