"White ये ढलता हुआ सूरज ये उगता हुआ चांद । जैसे चढ़ती हुए जवानी और आता हुआ बुढ़ापा कुछ कह रहा हो
दोनों में फर्क इतना है एक अपनी जवानी पर इतराता है और दूसरा
अपने बुढ़ापे को देख कर रोता है
सूरज उगते हुए चांद के आगोश में
छुप जाता है और फिर चांद भी
निकलते सूरज को देखकर प्यार
से उसकी तपन में गुम हो जाता है
ठीक ऐसे ही जवानी और बुढ़ापे का
संबंध है खुश रहिए मस्त रहिए
इसी का नाम जिंदगी है
🌹🌹राधे राधे जी🌹🌹
©Maya Sharma"