White प्रभु श्री राम जी ने मारा एक रावण
अब रावण ही रावण हो गए
परंपरा हुई रावण रूपी असत्य को मिटाना
अब रावण ही रावण हो गए
असत्य पर सत्य की जीत हुई
अब जीत कर भी हार गए हम
जलाओ एक ऐसी अलख
रावण रूपी पुतले में लाखों आहूति हो दुष्टों की
भूल जाए वो सपने मे भी
कोई ऐसा दुष्कर करे
रावण दहन तो परंपरा है
अब हम मिलकर एक इतिहास रचे
रावण रूपी हर राक्षसों का
हर दशहरे में दहन करे।
मर्यादा पुरुषोत्तम थे वो जिसमें थे संस्कार भरे
अब हम मिलकर नए नर रूपी राक्षसों का दहन करे।
स्वरचित
👏 सतीश गुप्ता 👏
©satish gupta
#Dussehra 12 octuber 2024