माँ
हर पल तेरी गोद की याद आती है बहुत माँ
बिना तेरी लोरी की नींद नहीं आती है माँ
कैसे कटेगें अब दिन और रात माँ
हमें छोड़ कर कहाँ चलीं गयीं माँ
अपनी कृपा की छाँव सुलाना अब माँ
अब बस तेरी कृपा के सहारे ही जीना होगा
🙏 अब बस तेरी यादों के सहारे ही जीना होगा 🙏
©DR. LAVKESH GANDHI
#माँ #
#अब बस यादों के सहारे ही जीना होगा #