a-person-standing-on-a-beach-at-sunset जिंदगी
जिंदगी जीना भी कोई आसान काम नहीं,
बस कोशिश कीजिए, आसान हो जाएगी,
बादल भी विचरते हैं आस्मां में, हल्के रहते हैं जबतक,
गुमान बढ़ता है तो जमीं पे गिरते जाते हैं ,
जिंदगी भी चाहतों के बोझ से दब जाती हैं जब भी,
उड़ान थम जाती है, पंख जवाब दे जाते हैं,
फना तो होना ही है आख़िर, अमर रहा भी कौन?
वर्ना छोड़ कर जिंदगी,मरना कौन चाहता है।
©Yashpal singh gusain badal'
#SunSet जिंदगी