मासूमियत का गला घोंट कर अक्लमंद बना रहा हु तुम्हे कह कर
बिना गलतियों के सजाए दे कर
ये कहा उसने की आखिर कमी ही क्या रह गई
एक अटल आत्मविश्वास को अपने पैरो में रौंद कर
हर ख्वाइश को बचपने का नाम दे कर
उसने ये कहा कि आखिर कमी ही क्या रह गई
गुमनाम से मेरे नाम को बेनाम कह कर
मेरे अश्कों को नौटंकी सरेआम कह कर
मेरे साफ सुथरे रिस्तो को बदनाम कह कर
और मेरे सीने की धड़कन को हराम कह कर
उसने ये कहा कि आखिर कमी ही क्या रह गई
मेरे आत्मसम्मान को आंधी को तरह झकझोर कर
और पैरो में कुछ खुली सी बेडिया मरोड़ कर
उसने ये कहा कि आख़िर कमी ही क्या रह गई
हर ज़ख्म को अपने शब्दों के खंजर से खुरेद कर
एक दिन इश्क जता कर
चार दिन अगले फिर से रुलाकर
फिर अगले दिन मोहोबत का पैगाम दिखा कर
फिर से उसने यही कहा कि आखिर कमी ही कहा रह गई
©Pini KUMAWAT
#Qala