White जो आपके साथ हर पल खड़ा रहता है,
खुशी की चमक , उदासी पढ़ लेता है,
बारिश में भी आंसूओं को जान लेता है,
आपकी हंसी के लिए जान भी देता है,
खून का रिश्ता तो नहीं, रिश्तों को मान लेता है,
सुदामा का कृष्ण बन जो सम्मान देता है,
दोस्त इंसान नहीं दोस्त भगवान होता है।
डॉ सत्यम भास्कर भ्रमरपुरिया ✍️
©Dr. Satyam Bhaskar
#good_night