#समय
समय-समय की बात है ...
पहले आम सी जिंदगी जीना पसंद करते थे,
अब दिखावटी में इतने अंधे होते जा रहे है,
न अपनों की और न ही अपने आप की खबर रखते है ।।
.....
समय-समय की बात है...
पहले एक-दूसरे के साथ बैठकर समय गुजारते थे,
अब सभी मोबाईल की दुनिया में व्यस्त रहते है,
बोल-चाल भूतकाल में आमने-सामने हुआ करती थी ,
परंतु वर्तमान में तो सभी फ़ोन में लगे रहते है ।।
...
समय-समय की बात है,
पहले बात-बात पर Divorce की बाते नहीं हुआ करती थी,
परंतु वर्तमान में कुछ भी अन-बन होते ही,
Divorce कर लेते है; और-तो-और निचा दिखाने की
कोई कमी नहीं छोड़ते है ।।
...
पहले के समय भले ही लोग कम पढ़े-लिखे होते थे,
परंतु वर्तमान के समय से बेहतर रिश्ते निभाते थे।।
..
©I_surbhiladha
#Time #life #Waqt #isurbhiladha @Niaz (Harf) @kabir pankaj