ram lalla प्रतीक्षा अब हुई पूरी , अवध में राम आए है
नयन को तृप्त करने को नयन अभिराम आए हैं
सजा लो मन को मंदिर सा, अवध हर धाम हो जाए,
पतित पावन बनाने को सियापति राम आए हैं ।
अंजना
©Anjana Jain
प्रभु राम का अभिनंदन
#ramlalla
#राम #राममंदिर #Ayodhya #अयोध्या #सीताराम #राममंदिर#रामजन्म
#रामलला #मोदी