अभी मुश्किल में है तू तो अपने साथ खड़ा रहने दे,
जब लगेगा तू सही है मैं खुद चला जाऊंगा।
तेरा साया तो नहीं बन पाऊंगा पर मेरा वादा है,
तपती धूप, मूसलाधार बारिश में तेरा छाता बन जाऊंगा।
सूरत सब बसाते हैं दिल में अपने महबूब की,
मैं तेरे अश्कों को अपने दिल में सजाऊंगा।
और जब जब तू होगा रोने वाला,
तब तब मैं तुझको हसाऊंगा और फिर चला जाऊंगा।
सबके जैसे तूझसे ना दूरी बनाऊंगा,
हा पर तेरी मर्जी के बगैर तेरे नजदीक भी नही आऊंगा।
तूझसे दूर रहकर भी तेरे दुखो को अपना बनाऊंगा,
हसता देख तुझे दूर खड़ा मुस्कुराऊंग।
पर तेरी मर्जी के बगैर तेरे पास नही आऊंगा।
जो बस में ना हो ऐसे वादे तो ना कर पाऊंगा,
पर तू हसती रहे इसके लिए कुछ भी कर जाऊंगा।
मन में जो होगा वो तेरे मूंह पर कह जाऊंगा,
सबके जैसे पीठ पीछे तेरा मजाक नही बनाऊंगा।
तू एक बार झूठे के लिए ही सही आकर कहना तुझे भरोसा है मुझपर,
फिर देखना मैं तेरे लिए क्या-क्या नही कर जाऊंगा।
पर तेरी मर्जी के बगैर तेरे पास नही आऊंगा।
दर्द कितना भी हो आंसू नहीं निकलते कभी मेरे,
पर तेरे दर्द को लिख कर गजल में खुदको हजार बार सुनाऊंगा।
पर मेरा वादा हैं ज़माने को कुछ नही बताऊंगा,
पर तेरी मर्जी के बगैर तेरे पास नही आऊंगा।
©Abhishek Yadav
#Aansu #Shayari #gazal