a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कितनी ही कोशिश कर ले तू,
अकेला ही चलना पड़ेगा,
कोई तुझे बुलाने नहीं आने वाला,
अकेला आया था अकेला ही जाएगा,
भले ही तूने तय किए हों मजमे कई,
सब यहीं रह जाएगा,
दोस्ती यारी रिश्तेदार सब,
बस तुझे आहुति देंगे,
तेरे अंतिम क्षणों में,
2-4 दिन तुझे याद कर लेंगे,
यही जीवन की रीत है प्यारे,
अपना खून ही मुखाग्नि देगा,
अपने संस्कार और पुण्य,
ही छोड़ जाएगा तू यहाँ,
और जन्म लेगा तू कहीं और,
फिर से ज़िंदा होने के लिए!
©Kusumakar Muralidhar Pant
#SunSet sad love shayari sad song shayari sad sad shayari #nojohindi #nojotosad #nojoto #hindikavita #kusumakarpant #kusumakarkavya