White तेरी मोहब्बत में ऐसा मक़ाम आ गया आज मेरी ख्व | हिंदी शायरी

"White तेरी मोहब्बत में ऐसा मक़ाम आ गया आज मेरी ख्वाहिशों में तेरा नाम आ गया लिखता हूँ रोज़ तुझे अपने जज़्बातों का पैगाम तेरी यादों में ज़िन्दगी का आराम आ गया मुझपर बेवफाई का इलज़ाम आ गया सब कहते आज फ़िर हुस्न का गुलाम आ गया हम रोते रहे दिन रात चाँद की तन्हाई में हमारे एक - एक आंसू पर वफ़ा का सलाम आ गया मैं शायर अनजान ही सही , तेरे ख्यालों में परेशान ही सही तू ख़ुश रहे अपने ईमान से , मैं अपने हुनर का बेईमान ही सही जब भी लिखता हूँ अपनी कहानी टूटे फूटे अल्फाज़ों से कम से कम अपनी शयारी से तुझे हँसाने के काम आ गया मैंने निभाई अपनी वफ़ा , तोड़ कर अपने दिल को मैंने पाई अपनी सज़ा , छोड़ कर अपनी मंज़िल की एक तुझे ना समझ इस " शायर " की आशिकी ऐ मेरे ख़ुदा आज फ़िर हाथों में तेरी जुदाई का जाम आ गया 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji"

 White तेरी मोहब्बत में ऐसा मक़ाम आ गया 
आज मेरी ख्वाहिशों में तेरा नाम आ गया 

लिखता हूँ रोज़ तुझे अपने जज़्बातों का पैगाम 
तेरी यादों में ज़िन्दगी का आराम आ गया

मुझपर बेवफाई का इलज़ाम आ गया 
सब कहते आज फ़िर हुस्न का गुलाम आ गया 

हम रोते रहे दिन रात चाँद की तन्हाई में 
हमारे एक - एक आंसू पर वफ़ा का सलाम आ गया

मैं शायर अनजान ही सही , तेरे ख्यालों में परेशान ही सही
तू ख़ुश रहे अपने ईमान से , मैं अपने हुनर का बेईमान ही सही

जब भी लिखता हूँ अपनी कहानी टूटे फूटे अल्फाज़ों से 
कम से कम अपनी शयारी से तुझे हँसाने के काम आ गया

मैंने निभाई अपनी वफ़ा , तोड़ कर अपने दिल को 
मैंने पाई अपनी सज़ा , छोड़ कर अपनी मंज़िल की 

एक तुझे ना समझ इस " शायर " की आशिकी ऐ मेरे ख़ुदा
आज फ़िर हाथों में तेरी जुदाई का जाम आ गया

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji

White तेरी मोहब्बत में ऐसा मक़ाम आ गया आज मेरी ख्वाहिशों में तेरा नाम आ गया लिखता हूँ रोज़ तुझे अपने जज़्बातों का पैगाम तेरी यादों में ज़िन्दगी का आराम आ गया मुझपर बेवफाई का इलज़ाम आ गया सब कहते आज फ़िर हुस्न का गुलाम आ गया हम रोते रहे दिन रात चाँद की तन्हाई में हमारे एक - एक आंसू पर वफ़ा का सलाम आ गया मैं शायर अनजान ही सही , तेरे ख्यालों में परेशान ही सही तू ख़ुश रहे अपने ईमान से , मैं अपने हुनर का बेईमान ही सही जब भी लिखता हूँ अपनी कहानी टूटे फूटे अल्फाज़ों से कम से कम अपनी शयारी से तुझे हँसाने के काम आ गया मैंने निभाई अपनी वफ़ा , तोड़ कर अपने दिल को मैंने पाई अपनी सज़ा , छोड़ कर अपनी मंज़िल की एक तुझे ना समझ इस " शायर " की आशिकी ऐ मेरे ख़ुदा आज फ़िर हाथों में तेरी जुदाई का जाम आ गया 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji

♥️🌟 चाँद की तन्हाई 🌟♥️

♥️🌟 चाँद की परछाई🌟♥️

#good_night
#Sethiji
#7Nov
#Trending

People who shared love close

More like this

Trending Topic