मोहब्बत में कहां कौंन कितना खरा उतरता है यहाँ ज़रूर | हिंदी कविता

"मोहब्बत में कहां कौंन कितना खरा उतरता है यहाँ ज़रूरत के हिसाब से लिबास बदल लिए जाते हैं मुकर जाते हैं हर रोज़ लोग अपनी ही बात से सच का आईना दिखा कर झूठ का पर्दा फ़ाश कर जाते हैं सच की झलक झूठ से भी झलक जाती है सच आसमान में कहकशां से बिखर जाते हैं मोहब्बत सिर्फ़ जिस्म को पाना नहीं है दोस्तों रूह को जो छू ले ,अब ऐसे हमसफर कहाँ मिल पाते हैं मन के दरख़्तों पर लिख जाते हैं पहले नाम अपना फ़िर बाद में ख़रोंच कर सब मिटा दिए जाते हैं मोहब्बत एक चाहत है,तड़पन है,बेशकीमती तोहफ़ा है बाद में यही सब के सब फना हो जाते हैं ©Richa Dhar"

 मोहब्बत में कहां कौंन कितना खरा उतरता है
यहाँ ज़रूरत के हिसाब से लिबास बदल लिए जाते हैं

मुकर जाते हैं हर रोज़ लोग अपनी ही बात से
सच का आईना दिखा कर झूठ का पर्दा फ़ाश कर जाते हैं

सच की झलक झूठ से भी झलक जाती है
सच आसमान में कहकशां से बिखर जाते हैं

मोहब्बत सिर्फ़ जिस्म को पाना नहीं है दोस्तों
रूह को जो छू ले ,अब ऐसे हमसफर कहाँ मिल पाते हैं

मन के दरख़्तों पर लिख जाते हैं पहले नाम अपना
फ़िर बाद में ख़रोंच कर सब मिटा दिए जाते हैं

मोहब्बत एक चाहत है,तड़पन है,बेशकीमती तोहफ़ा है
बाद में यही सब के सब फना हो जाते हैं

©Richa Dhar

मोहब्बत में कहां कौंन कितना खरा उतरता है यहाँ ज़रूरत के हिसाब से लिबास बदल लिए जाते हैं मुकर जाते हैं हर रोज़ लोग अपनी ही बात से सच का आईना दिखा कर झूठ का पर्दा फ़ाश कर जाते हैं सच की झलक झूठ से भी झलक जाती है सच आसमान में कहकशां से बिखर जाते हैं मोहब्बत सिर्फ़ जिस्म को पाना नहीं है दोस्तों रूह को जो छू ले ,अब ऐसे हमसफर कहाँ मिल पाते हैं मन के दरख़्तों पर लिख जाते हैं पहले नाम अपना फ़िर बाद में ख़रोंच कर सब मिटा दिए जाते हैं मोहब्बत एक चाहत है,तड़पन है,बेशकीमती तोहफ़ा है बाद में यही सब के सब फना हो जाते हैं ©Richa Dhar

#lonely मोहब्बत

People who shared love close

More like this

Trending Topic