White एक खत
.......................
👉24/12/2024
बाते तो और भी बहुत सी थी जो तुम मुझे कहती
थी तुम जान बूझकर क्युकी तुम्हे पता था की वो
सुनके मुझे दुख होगा फिर भी तुम बोलती थी
और मजे लेती थी।
प्रेम की आखरी रस्म होती है,
जलील होना,
वहा तक चाहा था मै तुम्हे
बदले मे तुमने सिर्फ मुझे , आजमाया
जब तक तुम आजमा सकती थी....
शिकायत तो और भी बहुत सी है,
लेकिन अब कितना ही लिखूँ
और क्यु ही लिखूँ। जो होना था वो तो गया..
अब सब साफ करते है ,
एक दूसरे को माफ करते है,
जो भी बच गया है,
वो तो सिर्फ मेरा है।।।।।।
🚫ADDICTED
©Radhey Ray
#good_night