मेरी पहचान हूँ तन्हा-अकेला तुम मुझे पनाह दो न,
लगाओ गले से फिर सुला दो न
हूँ कब से इन्तज़ार में तुम्हारे उम्रभर के लिए,
आओ साथ और सब कुछ भुला दो न
चलती हैं साँसे साथ होने को हरपल तुम्हारे,
आओ हरपल के लिए अपने साथ रख लो न
हूँ तन्हा-अकेला सा अब तुम मुझे पनाह दो न...
©Himanshu Tomar
#हर_पल #साथ #हमसफ़र #जीवनसाथी #life_partner #life #Jeevan