White कब कहा कहकहों से मतलब है! उनको बस हादसों से | हिंदी शायरी

"White कब कहा कहकहों से मतलब है! उनको बस हादसों से मतलब है धर्म के नाम पे जो लड़ के मरें ऐसे ही सिरफ़िरों से मतलब है इन दिनों ज़ीस्त हमसे मिलती नहीं उसको बस दोस्तों से मतलब हैं मंज़िलों का पता न माँगेंगे वो जिन्हें रास्तों से मतलब है घर है क्या ख़ूब ख़बर है मुझको इसलिए बे-घरों से मतलब है हरक़तें करता है हमारा दिल और उन्हें हरक़तों से मतलब है कौन अब बाँसुरी बजाएगा किसको अब पनघटों से मतलब है? जब तलक इंतिख़ाब होने हैं तब तलक वोटरों से मतलब है लोग ऐसे ही हैं यहॉं गुमनाम सबको बस मतलबों से मतलब है ©Ghumnam Gautam"

 White कब कहा कहकहों से मतलब है!
उनको बस हादसों से मतलब है

धर्म के नाम पे जो लड़ के मरें
ऐसे ही सिरफ़िरों से मतलब है

इन दिनों ज़ीस्त हमसे मिलती नहीं
उसको बस दोस्तों से मतलब हैं

मंज़िलों का पता न माँगेंगे
वो जिन्हें रास्तों से मतलब है

घर है क्या ख़ूब ख़बर  है मुझको
इसलिए बे-घरों से मतलब है

हरक़तें करता है हमारा दिल
और उन्हें हरक़तों से मतलब है

कौन अब बाँसुरी बजाएगा
किसको अब पनघटों से मतलब है?

जब तलक इंतिख़ाब होने हैं
तब तलक वोटरों से मतलब है

लोग ऐसे ही हैं यहॉं गुमनाम
सबको बस मतलबों से मतलब है

©Ghumnam Gautam

White कब कहा कहकहों से मतलब है! उनको बस हादसों से मतलब है धर्म के नाम पे जो लड़ के मरें ऐसे ही सिरफ़िरों से मतलब है इन दिनों ज़ीस्त हमसे मिलती नहीं उसको बस दोस्तों से मतलब हैं मंज़िलों का पता न माँगेंगे वो जिन्हें रास्तों से मतलब है घर है क्या ख़ूब ख़बर है मुझको इसलिए बे-घरों से मतलब है हरक़तें करता है हमारा दिल और उन्हें हरक़तों से मतलब है कौन अब बाँसुरी बजाएगा किसको अब पनघटों से मतलब है? जब तलक इंतिख़ाब होने हैं तब तलक वोटरों से मतलब है लोग ऐसे ही हैं यहॉं गुमनाम सबको बस मतलबों से मतलब है ©Ghumnam Gautam

#election_2024 #ghumnamgautam
#मतलब
#पनघट

People who shared love close

More like this

Trending Topic