White सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहें एक उपकार
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार
इर्द गिर्द तुम घुमो फल सब्जी हो या अचार
तुमने जो खाना खा लिया समझो हम हुए बीमार
दिन में दिखाते एक दो
रात्रि में ले आते रिश्तेदार हजार
सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार
जगह नहीं कोई स्थिर तुम्हारी
सोफा हो बेड हो या हो कोई चारपाई बेकार
कहीं भी निकल पड़ते ले सेना दमदार
कितना भी हिट डालो तुम पर सब बेकार
सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार
हमने तो स्वीकार किया बच्चों को तुम लगते जंजाल
इधर-उधर से आ जाते हो जैसे जादूगर दमदार
बहुत हुई अब कहासुनी और आग्रह बार बार
देखो अब ना तुम दिखना हम कर देंगे प्रहार
सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार!"
©kanchan Yadav
#good_night