White हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई कर रहे हैं वो,
जाने कैसी ये किताबें पढ़ रहे हैं वो,
हिन्दू से मिलना नहीं, मुस्लिम से न व्यवहार है,
सिखों से ना दोस्ती, भाईचारे से इंकार है,
जाने कैसी ये तरक्की कर रहे हैं वो,
जाने कैसी ये किताबें पढ़ रहे हैं वो,
हो कोई भी बात उसको बस धर्म का नाम दो,
मजहबी मुद्दा बना कर अपनी आंखें बांध दो,
बात करता जो कोई की आगे की हैं सोचते,
याद कोई दंगे दिला दो इक दुज्जे को नोचते,
जाने विष क्यूं सोच में ये भर रहे हैं वो,
जाने कैसी ये किताबें पढ़ रहे हैं वो,
एक कोई नेता बता दो जिसका दंगे में घर जला,
हिंदू हो या मुस्लिम जिसको है बचाता वो चला,
अपने अपने वोट इकट्ठे कर रहे हैं वो,
बोल के की तुम्हारी रक्षा कर रहे हैं वो,
जाने कैसी ये किताबें पढ़ रहे हैं वो,
जाने कैसी ये किताबें किताबें पढ़ रहे हैं वो...
©Pankaj Pahwa
#Vote #neta