#प्रभु कृपा
सरलता से चलते जावो,
जरूर होगी प्रभु कृपा।
झुठ को झुठ सच को सच,
जो कहता फिरता।।
आँखे हो के अँधे ना हो,
बेधडक बोलो जो सही दिखता।
भरोसा रखो प्रभु पर,
कम हो बोझ हर दिल का।।
अच्छे कर्मों के सुकुन से,
कोई भी धरती गगन सैर करता ।
मजे से भी बुरे कर्म करोगे,
एक दिन खुद को रोना पड़ता।।
सरल मार्ग अपनालो, होगी प्रभु कृपा......
होगी प्रभु कृपा................................
स्वरचित - कृष्णा वाघमारे, कुंभार पिंपळगाव, ता. घनसावंगी जि. जालना 431211, महाराष्ट्र.
प्रभु कृपा
🙏 🙏
Krishna Waghmare
#Nojoto #nojotolive #nojotonews #nojotoinglish #shyari #kavita #nojatohindi #geet #gajal #writer Vickram @Madhusudan Shrivastava अभिलाष द्विवेदी (अकेला) @narendra bhakuni @Swati Srivastava