White आसमानों में टूटती तारो से देखकर,
भी मैं तुम्हें ही माँगता हूँ।
एक शायरी इस कदर
एक तुम, एक मैं एक शहर तारों - सा सजाया गया,
एक शुनसान -सी शाम, एक मोहब्बत की जाम,
तेरी नजरों - सा पिलाया गया।
इतनी हंसी हो तुम, इश्क कि किरदार में,
तुझे पाकर भी, ख़ुशी के आँसू
मुझे रूलाया गया !!
लेखक : विजय सर जी
©शायर विजय सर जी
#Couple शायरी