White दिल की धड़कन हर पल कुछ कहती हैं
तू दूर हो कर भीे मेरी साँसों में खुशबू बन कर रहती हैं
तेरा मेरा प्यार ऐसा अमर हो गया दुनिया की नज़रों में
जैसे काशी के घाट में गंगा नदी बहती हैं
मेरी जवानी आज भी तेरी जुदाई का सितम सहती हैं
यह आज भी तुम्हारे सिवा किसी और को नहीं चहती हैं
तुम आए मेरी ज़िन्दगी में एक तूफ़ान की तरह
हमेशा के लिए रह गए मेरे होंठों पर एक मुस्कान की तरह
हम चाहा कर भी तुमको अपने जीवन में पा ना सके
तुम्हारे जाने के बाद किसी को अपना बना ना सके
अब मौत को अपने गले से लगाना हैं
बस एक बार तुमको अपने दिल का हाल सुनाना हैं
तुम भी कहाँ खुश रहती हो हमसे जुदा हो कर
हमको छोड़ किसी और की बाहों में ख़ुदा हो कर
हमेशा याद रखना मेरी इस बात को मेरे दोस्तों
कोई भी इमारत गिरने से पहले उसकी नींव दहती हैं
🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶
©Sethi Ji
🫶🫶 दिल का कहना 🫶🫶
🫶🫶 दिल का बहना 🫶🫶
#GoodMorning
#Sethiji
#16Nov
#Trending