happy birthday 🎉
🍁Miss Queen👑
नटखटी है चुलबुली है
सीधी सादी जलेबी है
क्या बखाने हम परी को
ना छेड़ो तो ही भली है
खून खराबा पसंद उसे
तभी पढ़ती डॉक्टरी है
भूल नही सकते कभी
प्रथम लिपि पर मिली है
क्या कहे उसके लिए
ट्विस्ट से भरी पड़ी है
कभी लगे बहुत प्यारी
कभी बाबा सन्यासी है
हंसी खुशी का खजाना
रुलाती वही सताती है
आज बर्थ डे है उनका
जो सबको लुभाती है
©प्रकाश " प्रिये"
#Her શાયરી હિન્દી Good Night શાયરી શાયરી પ્રેમ શાયરી દોસ્તી
#BirthDay
#ગઝલ
#hindi_poetry
#Hindi