दिल का हाल
बिगड़ रहा है
हुस्न पे तेरे ,
रंग लाल देख कर ।
थोड़ी रहम
कर दे सनम
मुझपे मेरा,
हाल देख कर ।
ये रंग सिपहसालार है,
मेरी हीं सियासत के
गालों को चूमते है तेरी,
मेरी हसरते जान कर।
पिछली कई होली का हिसाब अब भी
बाकी है
कर दे ना सब चुकता
अपनी बाहें, मेरे गले में डाल कर ।
©Aditya Sarswati
#होली_शायरी