White एक ख़ामोशी के तो बहुत सारे मतलब हो सकते हैं
जैसे कि, ग़ुस्सा, नाराज़गी, शर्मिंदगी, दर्द,तकलीफ़, ग़म।
या फ़िर इंसान तब भी ख़ामोश रहता है जब
वो किसी को नज़र-अंदाज़ करना चाहता है ।
इंसान तब भी ख़ामोश रहता है जब
वो किसी से बात नहीं करना चाहता है ।
और तब भी ख़ामोश रहता है जब
किसी से बेज़ार हो चुका होता है ।
अब उसकी रोज़-रोज़ की ख़ामोशी का इन में से
क्या मतलब समझना चाहिए था मुझे??
वो किस वजह से ख़ामोश रहता है ये बिन बताए
कैसे समझ आता मुझे??
"उसकी हर रोज़ की ख़ामोशी का मतलब हम समझ ही पाएं नहीं"
"इसलिए अब उसके सामने ख़ामोश ही हो गए हैं हम भी"
#bas yunhi .......
©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #basyunhi
#Khamoshi #understanding
#nojotohindi
#Quotes
#18Nov