"सब अपना अपना सा लगने लगा है
जबसे तू मुझसे मिला है।।।
हर रोग दूर हो गया है मेरा
जबसे दुआ में तू मिला है।।।।
वो खत बेवफ़ाई के जला दिए मैंने
जबसे वफा में तू मिला है।।।
अंदाज जीने का बदला है मेरा
जबसे जिन्दगी को तू मिला है।।।।
अब चाहे लाख काँटे हो सफ़र में
मैं मुस्कराकर चल पाऊँगी
क्योंकि सफ़र में हमराह जो तू मिला है। ।।
©Rowdy Girl
"
Jab se tu mila hai