White जलाते हो जिसको हर साल वोह रावण आज भी हम में ज़िंदा हैं
सो रहा हैं समाज जैसे गहरी निद्रा हैं
रोज़ होता हैं औरतों के साथ दुर्व्यवहार
कुछ शैतानों की वजह से हर मर्द की होती निंदा हैं
हमको सच में राम राज्य लाना होगा
हर औरत को दुष्टों से बचाना होगा
एक औरत होती हैं बिल्कुल महकते हुए फूल के सामन
उनको फिर से ज़िन्दगी के बगीचों में खिलाना होगा
अगर आप सच में मानते हो विजयदशमी के त्यौहार को
फिर आज हर औरत को दिल से मुस्कराना होगा
एक सुन्दर समाज को बनाने के लिए
औरत की इज़्ज़त होना बहुत जरूरी हैं
औरत को समझने के लिए जानो
ज़िन्दगी में उसकी क्या - क्या मजबूरी हैं
एक औरत का दिल जज़्बातों का पुलिंदा हैं
देख कर औरत की हालात हमारे दिलों का राम भी शर्मिंदा हैं
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
©Sethi Ji
🩷🩷 शुभ दशहरा 🩷🩷
विजयदशमी की आप सबको
हार्दिक हार्दिक बधाई
🌹🌹 जय श्रीराम 🌹🌹
🌹🌹 जय माता दी 🌹🌹