बिना कुछ बताए, अचानक से हम चले गए होते अगर
तब तो वजह बनती थी उसकी नाराज़गी की
लेकिन हम ने तो बताया था कि
कुछ उलझनों से दूर जा रहे हैं कुछ दिनों के लिए ,
तब उसने जाने से रोका भी तो नहीं।
उस वक़्त तो बातें इस अंदाज़ में की थी कि जैसे
मेरी सोच में अपनी भी रज़ामंदी शामिल कर दी ।
ख़ैर, वो भी किस हक़ से रोकता मुझे,
हम ने तो इक-दूसरे को ऐसा कोई हक़ दिया ही नहीं ।
बस दोस्त कह दिया इक-दूसरे को लेकिन दिल से जुड़े कुछ रिश्ते
सिर्फ़ दोस्ती से भी ऊॅंचा मक़ाम रखते हैं,
इस बात को शायद हम ने समझा ही नहीं ।
दिल से जुड़े रिश्तों में नाराज़गी से बढ़ कर मोहब्बत होती है,
इन रिश्तों में सच्चाई, वफ़ादारी और transparency की भी
अहमियत होती है, इस बात को शायद हम ने जाना ही नहीं ।
ख़ैर, ये सारी बातें एक तरफ़ लेकिन फ़िर भी
मेरे जाने की बात तो उसे पहले से पता थी,
और इस बात पर ऐतराज़ कोई उसने भी तो जताया नहीं,
फ़िर उसी बात पर नाराज़ होने का अब कोई जवाज़ भी तो बनता नहीं।
#bas yunhi ek khayaal .......
©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #basyunhi
#Dil #rishte
#nijotohindi
#Quotes
#19Jan