ये वक्त गुजर जायेगा ये वक्त गुजर जायेगा तेरी इस | हिंदी कविता

"ये वक्त गुजर जायेगा ये वक्त गुजर जायेगा तेरी इस नादानी में कुछ कर गुजर जाएगा गर सम्भल गया जवानी में झोंककर खुद को गया याद रहेगी रवानी में कंधा भारी सा लगेगा पिछड़ गया बेपरवाही में आज सम्भलना संभव है बित गया सो पानी में हवा बाजियां खुब की फिसल गया मेहरबानी में हाथ थमा था पापा का अब जिम्मेदारी आनी है समाज का बन बेठ तू अभी सबकी बानी में हारना ना सीख तूं जीत तेरी जुबानी है सूर्य सा तूं तेज बन आग निकाली जानी है तप कर तूं ओज बन योद्धा बन बलवानी है हंसकर तूं बोला कर यही आमवाणी है साथ चलकर साथ निभा खुद की डगर बनानी है मखमल सा तूं कोमल बन पत्थर दिल बात पुरानी है देख तेरी कदर को अब कमबख़्त में तेरी निशानी है ये वक्त गुजर जायेगा तेरी इस नादानी में ©Khuman Singh"

 ये वक्त गुजर जायेगा 


ये वक्त गुजर जायेगा
तेरी इस नादानी में
कुछ कर गुजर जाएगा
गर सम्भल गया जवानी में 
झोंककर खुद को गया
याद रहेगी रवानी में
कंधा भारी सा लगेगा
पिछड़ गया बेपरवाही में
आज सम्भलना संभव है 
बित गया सो पानी में
हवा बाजियां खुब की
फिसल गया मेहरबानी में
हाथ थमा था पापा का
अब जिम्मेदारी आनी है
समाज का बन बेठ तू
अभी सबकी बानी में
हारना ना सीख तूं
जीत तेरी जुबानी है
सूर्य सा तूं तेज बन
आग निकाली जानी है 
तप कर तूं ओज बन
योद्धा बन बलवानी है 
हंसकर तूं बोला कर
यही आमवाणी है
साथ चलकर साथ निभा
खुद की डगर बनानी है
मखमल सा तूं कोमल बन
पत्थर दिल बात पुरानी है
देख तेरी कदर को अब
कमबख़्त में तेरी निशानी है 
ये वक्त गुजर जायेगा
तेरी इस नादानी में

©Khuman Singh

ये वक्त गुजर जायेगा ये वक्त गुजर जायेगा तेरी इस नादानी में कुछ कर गुजर जाएगा गर सम्भल गया जवानी में झोंककर खुद को गया याद रहेगी रवानी में कंधा भारी सा लगेगा पिछड़ गया बेपरवाही में आज सम्भलना संभव है बित गया सो पानी में हवा बाजियां खुब की फिसल गया मेहरबानी में हाथ थमा था पापा का अब जिम्मेदारी आनी है समाज का बन बेठ तू अभी सबकी बानी में हारना ना सीख तूं जीत तेरी जुबानी है सूर्य सा तूं तेज बन आग निकाली जानी है तप कर तूं ओज बन योद्धा बन बलवानी है हंसकर तूं बोला कर यही आमवाणी है साथ चलकर साथ निभा खुद की डगर बनानी है मखमल सा तूं कोमल बन पत्थर दिल बात पुरानी है देख तेरी कदर को अब कमबख़्त में तेरी निशानी है ये वक्त गुजर जायेगा तेरी इस नादानी में ©Khuman Singh

#Hope #time_is_most_important

People who shared love close

More like this

Trending Topic