कुछ तुम कहना
कुछ हम कहेंगे,
गम हो या खुशी
हम मिलकर सहेंगे।
जिन्दगी चार दिन की है
कोई फिक्र नहीं,
छोटी ही सही
ताउम्र संग रहेंगे।
ये वक़्त का पहिया है
चलता ही रहेगा,
मुश्किलों का तूफान तो
आता ही रहेगा,
हम फिर भी उसके खिलाफ
संग मिलकर बहेंगे।
कुछ तुम कहना
कुछ हम कहेंगे।
©Khushboo
हमसफर सच्चा हो, हर मुश्किल आसान होगी 😘