Khushboo

Khushboo

कविता

https://www.youtube.com/@Khushboo455

  • Latest
  • Popular
  • Video

White जब मुझे पिता की ऊँगली पकड़नी थी, तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। जब मुझे माँ की थपकी चाहिये थी, तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। अब प्यार बेशुमार करते है मेरे पति मुझसे, अब मेरा हाँथ छूट रहा है उनसे। ©Khushboo

#मोटिवेशनल  White जब मुझे पिता की ऊँगली पकड़नी थी, 
तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। 
जब मुझे माँ की थपकी चाहिये थी, 
तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। 
अब प्यार बेशुमार करते है 
मेरे पति मुझसे, 
अब मेरा हाँथ छूट रहा है उनसे।

©Khushboo

ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭

10 Love

#कोट्स  White अपने लिए कुछ अच्छा करना
 चाहते हैं, 
तो लोगों की नजर में बुरा बनना पड़ता है।

©Khushboo

बदलाव##

153 View

#कोट्स

😟😟

153 View

#विचार

162 View

#कविता  कुछ तुम कहना
कुछ हम कहेंगे, 
गम हो या खुशी
हम मिलकर सहेंगे। 
जिन्दगी चार दिन की है
कोई फिक्र नहीं,
छोटी ही सही
ताउम्र संग रहेंगे। 
ये वक़्त का पहिया है
चलता ही रहेगा, 
मुश्किलों का तूफान तो
 आता ही रहेगा, 
हम फिर भी उसके खिलाफ 
संग मिलकर बहेंगे।
कुछ तुम कहना
कुछ हम कहेंगे।

©Khushboo

हमसफर सच्चा हो, हर मुश्किल आसान होगी 😘

72 View

#विचार

जिम्मेदारी

269 View

Trending Topic