Khushboo

Khushboo

कविता

https://www.youtube.com/@Khushboo455

  • Latest
  • Popular
  • Video

White जब मुझे पिता की ऊँगली पकड़नी थी, तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। जब मुझे माँ की थपकी चाहिये थी, तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। अब प्यार बेशुमार करते है मेरे पति मुझसे, अब मेरा हाँथ छूट रहा है उनसे। ©Khushboo

#मोटिवेशनल  White जब मुझे पिता की ऊँगली पकड़नी थी, 
तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। 
जब मुझे माँ की थपकी चाहिये थी, 
तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। 
अब प्यार बेशुमार करते है 
मेरे पति मुझसे, 
अब मेरा हाँथ छूट रहा है उनसे।

©Khushboo

ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭

10 Love

White सुख तो बेवफा है जाने के बाद आएगा या नहीं कुछ न पता, लेकिन सच्चा साथी तो दुःख है जिसे हम भूलना भी तो वो हमें भूलने नही देता झट से सामने आ जाता है।😭😭😢 ©Khushboo

#मोटिवेशनल  White सुख तो बेवफा है जाने के बाद आएगा या नहीं कुछ न पता, लेकिन सच्चा साथी तो दुःख है जिसे हम भूलना भी तो वो हमें भूलने नही देता झट से सामने आ जाता है।😭😭😢

©Khushboo

शायद यही है जिन्दगी 😭😭

12 Love

#कोट्स  White जिंदगी भी दर्द उसी को देती हैं, 
जो दर्द सहना और दर्द में रहना जानता हों।

©Khushboo

मेरी फीलिंग 🥹🥹

144 View

#कविता  हम अपनी व्यथा तुम्हें
सुना न पाएंगे, 
अब हम पहले की तरह
 मुस्कुरा न पाएंगे। 
गिराते रहे नजरों में 
कुछ इस कदर, 
अब न गिराओ कि हम नजरे
मिला न पाएंगे। 
जलते रहे गमों की आग में
उम्र भर, 
अरे! अब इतना न जलाओ कि
फूल मुरझा जाएंगे।

©Khushboo

फूल मुरझा जाएंगे "😢😢

135 View

#कविता #mountain  White जिनसे गुजरी जिन्दगी कल तक
उनसे तो ये रास्ते आसान हैं शायद , 
अब ख्वाइशों का दौर कहाँ है दोस्त ? 
बस दिल में थोड़े अरमान हैं शायद। 
उन्होंने एक कॉल में एक उम्र की खैर पूछ ली, 
कल तक अपने थे आज हम मेहमान हैं शायद। 
जो बीत रही है उसकी शिकायत करें भी तो क्योंकर, 
ये बुरे दौर भी जीवन के इम्तिहान हैं शायद।

©Khushboo

#mountain कल और आज

279 View

#कोट्स  White अपने लिए कुछ अच्छा करना
 चाहते हैं, 
तो लोगों की नजर में बुरा बनना पड़ता है।

©Khushboo

बदलाव##

153 View

Trending Topic