a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुश्किल इस | English कोट्स

"a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुश्किल इस कदर होती है मिलकर बिछड़ने में उससे, जान निकलने के जैसी पीड़ा हृदय में होती है। लगता है अंतर मन में कोई तूफान आया हो, जो आंखों के समन्दर का बांध तोड़ देता है। बिछड़ना तो तकलीफ देता ही है ये नियति है, लेकिन उससे बिछड़ने की सोच से भी देह कांप जाया करती है। कोई कभी साथ रहता तो नहीं है चाहे संबंध कितना भी गहरा हो, फिर भी उसके आसपास होने का एहसास जीने की वजह देता है बस यही काफी है। (चाहत) ©Chahat Kushwah"

 a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुश्किल इस कदर होती है मिलकर बिछड़ने में उससे,
जान निकलने के जैसी पीड़ा हृदय में होती है।
लगता है अंतर मन में कोई तूफान आया हो,
जो आंखों के समन्दर का बांध तोड़ देता है।
बिछड़ना तो तकलीफ देता ही है ये नियति है,
लेकिन  उससे बिछड़ने की सोच से भी देह कांप जाया करती है।
कोई कभी साथ रहता तो नहीं है चाहे संबंध कितना भी गहरा हो,
फिर भी उसके आसपास होने का एहसास जीने की वजह देता है बस यही काफी है।
(चाहत)

©Chahat Kushwah

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुश्किल इस कदर होती है मिलकर बिछड़ने में उससे, जान निकलने के जैसी पीड़ा हृदय में होती है। लगता है अंतर मन में कोई तूफान आया हो, जो आंखों के समन्दर का बांध तोड़ देता है। बिछड़ना तो तकलीफ देता ही है ये नियति है, लेकिन उससे बिछड़ने की सोच से भी देह कांप जाया करती है। कोई कभी साथ रहता तो नहीं है चाहे संबंध कितना भी गहरा हो, फिर भी उसके आसपास होने का एहसास जीने की वजह देता है बस यही काफी है। (चाहत) ©Chahat Kushwah

#SunSet 'हिंदी कोट्स'

People who shared love close

More like this

Trending Topic