मोहब्बत का जन्म
हर सवाल में एक सवाल छुपा होता है,
उसकी निगाहों में, एक अपनापन होता है।
रोज़ हम न चाहते हुए ,
कितने अंज़ान शक्स से मुलाक़ात होता है ।।
उन लाखों लोगों में, एक शक्स का
किरदार दिल अपना मान लेता है।
पता नहीं पर यहीं से, शायद
मोहब्बत का जन्म होता है।।
लेखक: विजय सर जी
©शायर विजय सर जी
#tereliye शेरो शायरी शायरी वीडियो